भंडारा : भंडारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस को मिली सफलता से नाना पटोले का कद काफी बढ़ गया है. यह बढ़ा हुआ कद उन्हे मुख्यमंत्री की कुर्सी तक ले जाएगा ऐसा उनके समर्थकों को लग रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ एक इस सीट पर जीत हासिल करने वाली कांग्रेस ने 2024 के चुनाव में करिश्मा कर दिखाया है. चूंकि कांग्रेस 13 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन गई, इसलिए जीत का श्रेय कुछ हद तक प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नाना पटोले को जाता है. इसमें भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र महाविकास आघाड़ी के नाना पटोले और महायुति के प्रफुल्ल पटेल दोनों का गृह क्षेत्र है. चूंकि ये दोनों एक-दूसरे के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं, इसलिए दोनों ने इस चुनाव को गरिमापूर्ण बना दिया. खैर इस चुनाव में पटोले भारी पड़े है. भंडारा-गोंदिया लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के डॉ. प्रशांत पडोले 37 हजार 380 वोटों से जीते. इसमें साकोली विधानसभा क्षेत्र से उन्हें 1 लाख 17 हजार 501 वोट मिले, जबकि बीजेपी को 90 हजार 135 वोट मिले. इसमें कांग्रेस के पास 27,366 वोट अधिक पड़े है जो कि बहुत मायने रखते है. इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा 71.32 फीसदी मतदान हुआ, जिसका फायदा कांग्रेस को मिला. हालांकि पटोले पार्टी के राज्य प्रमुख हैं, लेकिन वे अपने निर्वाचन क्षेत्र पर हमेशा ही कड़ी नजर रखते हैं. चूंकि उनकी अपनी पार्टी के कार्यकर्ता ही उनके पास आते हैं ऐसा नहीं है. विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं भी उनके पास आते है और वे उनकी भी मदद करते रहते हैं, इसलिए उन्होंने इस क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाए रखी है.
Related Articles
Check Also
Close
-
awaz bhandara e-paper 11 september 2024September 11, 2024