ताजा खबरदेश- दुनियामहाराष्ट्र
विकास करें, पर्यावरण भी बचाएं
भंडारा: भारतीय संस्कृति में पेड़ों की पूजा को महत्व दिया गया है. लेकिन आज उन्ही पेड़ों को काटकर संस्कृति के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं. तापमान बढ़ने पर सड़क पर गरीब लोग ही मरते है. बाढ़ आने से गरीबों के ही मकान ढह जाते है. क्लाइमेट चेंज गरीबों के लिए टैक्स के रूप में काम करता है. विकास काम हो लेकिन पर्यावरण का नुकसान नही होना चाहिए. आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण हरियाली, जल, वायु आदि को ज्यादा पेड़ लगाकर बचाना चाहिए. ऐसा प्रतिपादन जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी ने किया. वे सनफ्लैग कंपनी परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण सप्ताह उद्घाटन के अवसर पर उद्घाटक के रूप में बोल रहे थे. प्रमुख अतिथि के रूप में कंपनी के टेक्निकल डायरेक्टर रामचंद्र दलवी, सीओओ दत्तात्रय खोंडे प्रमुख अतिथि मंच पर उपस्थित थे.