16 उम्मीदवारों की जमानत जब्त
भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न दलों के 18 उम्मीदवार मैदान में थे. इस चुनाव में कांग्रेस के महाविकास आघाड़ी उम्मीदवार डॉ. प्रशांत पडोले ने विजयी हासिल कर ली. जबकि निवर्तमान सांसद सुनील मेंढे को हार का सामना करना पड़ा. इस चुनाव में 18 में से 16 उम्मीदवार अपनी जमानत राशि भी नहीं बचा सके. दो प्रमुख प्रत्याशियों को छोड़कर 16 प्रत्याशी 50 हजार वोटों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके है. जिन उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई उनमें संजय कुंभलकर (बसपा), अजय कुमार भारतीय (अखिल भारतीय परिवार पार्टी), देवीलाल नेपाले (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया), विलास लेंडे (लोकस्वराज पार्टी), संजय केवट (वंचित बहुजन आघाड़ी), आकाश जिबकाटे (निर्दलीय), शरद इटावले (निर्दलीय), चैतराम कोकसे (निर्दलीय), तुलसीराम गेडाम (निर्दलीय), प्रदीप ढोबले (निर्दलीय), बेनीराम फुलबांधे (निर्दलीय), वीरेंद्र जायसवाल (निर्दलीय), विलास राऊत (निर्दलीय), सुमित पांडे (निर्दलीय), सूर्यकिरण नंदागवली (निर्दलीय), सेवक वाघाये (निर्दलीय) का समावेश है.