Breaking Newsताजा खबरदेश- दुनियामहाराष्ट्रसंपादकिय

“हज” यात्रा करने रवाना हुए भंडारा जिले के हज यात्री..

भारत में “हज” यात्रा करने वाले भारतीय हज यात्री २१ मई से ११ जुलाई तक रवाना होंगे महाराष्ट्र के सरकारी कोटे से अंदाजन ६,७९० यात्री ३० मई तक हज यात्रा के लिए रवाना हुए मुस्लिम समुदाय का 40 दिन का हज सऊदी अरब के मदीना और मक्का शहरों में दुनिया भर से मुसलमान हज करने के लिए इकट्ठा होते हैं यह हज यात्रा जिन पर फर्ज होती है वह सरकारी कोटे से या फिर प्राइवेट से लेकिन अपनी क्षमता के अनुसार हज यात्रा करते है इस वर्ष २०२४ में १ लाख ७५ हजार ०२५ भारतीयों को मंजूरी मिली जिसमे महाराष्ट्र से अंदाजन ६ हजार ७९० हज यात्रि हज के लिए सौदी अरब रवाना हुए उसी तरह भंडारा जिले के अधिकतम हज यात्री २८ मई से ३० मई को नागपुर एयरपोर्ट से रवाना हुए हज यात्रा को जानेवाले हज यात्रियों से मुलाकात व् दुआओं की दरख्वास्त करने के लिए नागपुर एअरपोर्ट पर हजारो लोग हाजियों से मिलने आये

हज यात्रा के लिए जाने वालो में मास्टर मोहम्मद शरीफ शेख, शहवार खान , नजमा खान ,हाजी इमरान खान ,हज्जन संजीदा बेगम ,तबस्सुम इमरान खान , लियाकत पटेल ,मो.अय्यूब खान अपनी पत्नी के साथ व अन्य यात्री हज यात्रा के लिए रवाना हुए इस अवसर पर उनके परिवारजानो ने उनके सफर के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी.

BS CRIME INDIA NEWS सभी हज यात्रियों को शुभकामनाए देता है और उनकी हज यात्रा का सफ़र आसान हो ऐसी कामना करता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button