प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पालम एयरपोर्ट पर अपनी स्पीच को थोड़ी देर के लिए रोका। ऐसा उन्होंने बीमार शख्स का इलाज कराने के लिए किया। दरअसल, आज दोपहर में पीएम बेंगलुरु से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां पहुंचकर उन्होंने लोगों को संबोधित किया।
उनके संबोधन के दौरान एक व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई। पीएम की नजर उस व्यक्ति पर पड़ी। ऐसे में उन्होंने थोड़ी देर के लिए अपना भाषण रोका और अपनी मेडिकल टीम से शख्स का इलाज करने के लिए कहा। पीएम ने उसके जूते भी उतारने की बात कही।
सोशल मीडिया पर मौजूद कार्यक्रम के वीडियो के मुताबिक, जिस व्यक्ति की तबीयत खराब हुई थी, वो उनका सिक्योरिटी पर्सनल है। उसको इलाज के लिए भेजे जाने के बाद पीएम ने अपनी स्पीच पूरी की।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह ISRO के कमांड सेंटर में चंद्रयान-3 टीम के वैज्ञानिकों से मिले। यहां उन्होंने 3 घोषणाएं कीं। पहली- 23 अगस्त को हर साल भारत नेशनल स्पेस डे मनाएगा। दूसरा- चांद पर लैंडर जिस जगह उतरा, वह जगह शिव-शक्ति पॉइंट कहलाएगी। तीसरी- चांद पर जिस जगह चंद्रयान-2 के पद चिन्ह हैं, उस पॉइंट का नाम ‘तिरंगा’ होगा।