अब अजीत के पीछे पड़े हजारे
मुंबई/ पुणे : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है. एक ओर जहां आरएसएस, महायुति में राकां अजीत गुट को शामिल किए जाने पर सवाल उठा रहा है. वहीं छोटे पवार अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजने को लेकर पार्टी के अंदर भी विरोध का सामना कर रहे हैं. अब समाजसेवी अन्ना हजारे भी अजीत के पीछे पड़ गए हैं. उन्होंने महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक से (शिखर बैंक) घोटाले में अजीत को क्लीन चिट दिए जाने को सेशन कोर्ट में चुनौती दी है. अन्ना हजारे और माणिकराव जाधव के वकीलों ने पुलिस की अतिरिक्त क्लोजर रिपोर्ट पर आपत्ति जताई है. इसके बाद कोर्ट ने इस आपत्ति को स्वीकार करते हुए हजारे और जाधव के वकीलों को विरोध याचिका दायर करने का समय दे दिया है. इस मामले में अगली सुनवाई 29 जून को होगी. शिखर बैंक लोन घोटाला मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अपना रुख बदलते हुए अजीत पवार समेत कई आरोपी नेताओं को क्लीन चिट दे दी है.