गोंदिया जिले के तांडा गांव के घटी बड़ी घटना………
माता-पिता के लिए उनके बच्चे और बच्चों के लिए माता-पिता सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। यह रिश्ता प्यार, देखभाल, स्नेह और विश्वास का होता है हालांकि, कभी-कभी ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं, जो हर किसी को हिलाकर रख देती हैं ऐसी ही एक घटना सामने आई है. गोंदिया जिले के तांडा गांव के रामलाल कांबले उम्र 48 वर्ष को शराब पीने की आदत थी। बच्चों के बार-बार समझाने पर भी रामलाल की शराब की लत नहीं गई। इन सब से तंग आकर रामलाल के बेटे राकेश कांबले ने अपने पिता की अपने दुकान के अंदर ही हथौड़े से मारकर हत्या कर दी. इसके बाद वह दुकान बंद कर चला गया इसके बाद उसने अपने पिता के लापता होने का नाटक किया और दो दिनों तक इलाके के नागरिकों के साथ अपने पिता की तलाश की. घटना की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने मामले की जांच की उसी वक्त राकेश पर शक हुआ और स्वान टीम की मदत से आखिरकार पूरी घटना का खुलासा हुआ