छपरा,: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और कांग्रेस की नेता मीरा कुमार ने नरेंद्र मोदी और स्थानीय सांसद पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कमल मुरझाया गया है. तालाब का पानी बदल दीजिए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता के साथ छलावा किया है. इसलिए अपने हाथ को मजबूत कीजिए. मीरा कुमार ने कहा कि पिछले 10 सालों से केंद्र में मोदी सरकार है. महाराजगंज में भी 10 सालों से जनता भाजपा को वोट देकर जीता रही है, लेकिन देश के साथ साथ यहां भी कोई विकास नहीं हुआ.
इसलिए आज यहां बदलाव की जरूरत है उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कांग्रेस के युवा नेता आकाश प्रसाद सिंह को अधिक से अधिक वोट देकर जीताएं. उन्होंने कहा कि 15 लाख देने का वादा किया गया था, लेकिन किसी के अकाउंट में कुछ नहीं आया. काला धन जाने का वादा किया था, लेकिन खुद ही इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बड़ा घोटाला खुद किया. पीएम मोदी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने की बात कही थी, लेकिन आज देश में नौकरी समाप्त कर दिया गया है. मोदी सरकार ने सब कुछ अपने पूंजीपतिमित्रों के हाथों बेच दिया है. अब उनकी नजर संविधान पर है