Bhandara :- भंडारा जिले के तुमसर तहसील अंतर्गत कई रेत घाटों की नीलामी की गई फिर भी अवैध रहे तस्करी और ओवरलोड रेत टिप्पर बड़े पैमाने में चल रहे हैं संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसके चलते रेत तस्करों के हौसले बुलंद हो गए हैं और तुमसर तहसील में ओवरलोड रेत तस्करी बड़े पैमाने में की जा रही है सवाल यह उठता है कि संबंधित अधिकारी आंख मूंद क्यों बैठे हैं ? यदि कार्रवाई हो रही है तो बेखौफ रेत तस्करी क्यों की जा रही है अवैध रेत तस्करी और ओवरलोड रेत तस्करी पर संबंधित अधिकारी कब कारवाई करेंगे? जहां एक तरफ शासन प्रशासन अवैध रेत तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए रेती डिपो की नीलामी करते हैं वहीं दूसरी ओर अवैध रेत तस्करी बड़े पैमाने में चल रही है कुछ गाड़ी चालकों से पूछने पर उन्होंने बुरहरणपुर की रॉयल्टी दिखाई और रेत तुमसर से भरी जिससे भंडारा के महसूल का बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है लेकिन संबंधित अधिकारियों की यदि सांठ गांठ है तो शासन का कितना भी नुकसान हो उन्हें फर्क नहीं पड़ता क्या इन ओवरलोड गाड़ियों पर और इन रेत तस्करी पर अंकुश लगता है या नहीं ऐसे सवाल उठ रहा है BS CIN खुलेआम रेत तस्करी तुमसर तालुका में होने की निंदा करता है और संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई करने की आशा करता है ताकि शासन का नुकसान ना हो
Related Articles
Check Also
Close
-
awaz bhandara e-paper 28 august 20242 weeks ago