ताजा खबरसंपादकिय

“करके रक्तदान, बचाएं मरीजों की जान”

भंडारा – इन गर्मियों के दिनों में रक्तदान शिविर ना होने की वजह से रक्त की भारी कमी हो रही है, भंडारा, गोंदिया, तथा सम्पूर्ण महाराष्ट्र रक्त की कमी के चलते मरीजों को असह्य पीड़ा का सामना करना पड़ रहा हैं, सिकलसेल, थैलेसीमिया, गर्भवती माताओं, दुर्घटना ग्रस्त मरीजों का जीवन खतरे में हैं।

रक्त की कमी को देखते हुए वर्ल्ड रेड क्रॉस डे के अवसर पर दि. 07/05/2024 दिन मंगलवार को सुबह 10:00am से दोपहर 01:00pm तक सामान्य रुग्णालय, भंडारा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, तथा रक्तदूत प्रितमकुमार राजाभोज ने सभी से आग्रह हैं के इस आयोजन में पधारकर स्वयं इच्छा से रक्तदान कर मरीजों को जीवनदान दे। रक्तदान करने पर आपको सर्टिफिकेट और डोनर कार्ड दिया जाता है, इस एक कार्ड पर महाराष्ट्र में कही भी एक यूनिट ब्लड ले सकते हैं।इस महान आंदोलन में सभी समाजिक संस्थाये, धार्मिक संस्थाएं, विविध समाज के 18 वर्ष आयु से ऊपर सभी स्वस्थ युवक युवतियों ने तथा समाज सेवियों ने रक्तदान शिविरों का आयोजन कर स्वयं स्वैच्छ रक्तदान कर अपना सहयोग प्रदान करे ऐसा आवाहन रक्तदूत प्रितमकुमार राजाभोज समाजिक कार्यकर्ता, भंडारा ने किया है।

पूरी खबर देखे – “करके रक्तदान, बचाएं मरीजों की जान”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button