Breaking Newsमहाराष्ट्र

बीते 3 दिनों से नागपुर जिले में लग रहे भूकंप के झटके……

नागपुर,:- नागपुर जिला भूकंप के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में नहीं आता है. इसके बावजूद बीते 3 दिनों से जिले के अलग-अलग हिस्सों में 2.4 से लेकर 2.7 मैग्नीट्यूड तीव्रता के हल्के झटके लगातार लग रहे हैं. इससे जहां नागरिकों में भी भूकंप को लेकर उत्सुकता बढ़ रही वहीं तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं. कुही, उमरेड, खापरखेड़ा इलाकों में जहां 3 दिनों तक हल्के डाटके महसूस किए गए, वहां के नागरिकों में इसे लेकर भय नजर आ रहा है कि कहीं जोर का झटका तबाही न मचा दे.
प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है. आपत्ति व्यवस्थापन विभाग इस संदर्भ में भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग को पत्र लिखने वाला है ताकि कारणों का पता लगाया जा सके, वहीं भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के अधिकारी का कहना है कि लगातार 3 दिनों तक सौम्य झटकों का अध्ययन किया जाएगा, इसमें ढाई से तीन महीने लग सकते हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि इस तरह के सौम्य झटके लगते ही रहते हैं लेकिन ये महसूस नहीं होते.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button