भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने महाराष्ट्र पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की गिरफ्तारी की चेतावनी दी है. नारायण राणे ने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के जेल जाने की बारी है. उन्होंने महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार के कई मामलों का जिक्र किया और कहा कि अब उद्धव की जेल जाने की बारी है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही वह सलाखों के पीछे होंगे. केंद्रीय मंत्री राणे ने कहा कि उद्धव केजरीवाल के बाद जेल जा सकते हैं. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों का जिक्र करते हुए राणे ने कहा कि मनी लॉन्ड्रंग केस, दिशा सालीयन मामला, सुशांत सिंह सुसाइड मामला, महानगरपालिका करप्शन समेत कई सारे मुद्दे हैं. ये मुद्दे जल्द ही ठाकरे को जेल भेज सकते हैं
उद्धव के लिए वृद्धाश्रम बनाया है : राणे
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बीच शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष और भाजपा उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच भाजपा उम्मीदवार नारायण राणे ने शिनसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है. राणे ने कणकवली में होने वाली उद्धव की सभा को लेकर बड़ा बयान दिया है. राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे ढाई साल तक मुख्यमंत्री रहे लेकिन कुछ नहीं कर सके. मैं इस जिले में मेडिकल कॉलेज लाया, कई लोगों को रोजगार दिया. अब उद्धव करीब 65 साल के हैं और जल्द ही रिटायर हो जाएंगे. मैंने उनके लिए कांकावली में एक वृद्धाश्रम बनाया है. जल्द ही उन्हें वृद्धाश्रम भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि उद्धव हमारे लिए भाग्यशाली हैं. जब भी वह कोंकण में सभा करते हैं, हमारा वोट मार्जिन बढ़ जाता है. अब भी वे हमारे कोंकण में बैठकें कर रहे हैं. इससे हमारा वोट मार्जिन जरूर बढ़ेगा. इस दौरान नितेश ने तंज कसते हुए कहा कि मैं आपकी कार का खर्चा दूंगा लेकिन आप कोंकण में मीटिंग करें.