ताजा खबरदेश- दुनियामहाराष्ट्र
नागपुर में फिर भूकंप
नागपुरएक दिन पूर्व 3 मई को नागपुर में भूकंप का झटका लगा था. रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 2.5 दर्ज की गई थी. उसके ठीक दूसरे दिन 4 मई की दोपहर को भी नागपुर में भूकंप में दूसरा झटका लगा. इस भूकंप का केन्द्र नागपुर के समीप कुही बताया गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.4 दर्ज हुई. दोपहर को 2.24 बजे के करीब कुही व आसपास के इलाकों में धरती में हल्की सरसराहट नागरिकों को महसूस हुई. कुछ मकानों की खिड़कियां और किचन में रखे बर्तन भी कुछ सेकंड के लिए कांपे. एक दिन पूर्व आए भूकंप की खबरों के चलते नागरिकों की समझ में आ गया कि यह धरती ही कांपी है. यह सौम्य वर्ग की कैटेगरी में आता है.