ताजा खबरमहाराष्ट्र

नगर परिषद मुख्यअधिकारी को नालियों और बड़े नालों की सफाई करने का दिया निवेदन…

भंडारा शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है.जिसके कारण नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है, लेकिन निवारक उपाय के रूप में नालियों में धुआं छिड़काव और मलेरिया तेल का छिड़काव किया जाना चाहिए। साथ ही भंडारा शहर के सभी वार्डों में छोटे नालों और बड़े नालों की सफाई बरसात से पहले करना जरूरी है. नालियों में कूड़ा-कचरा जमा होने से नालियां जाम हो जाती हैं और बरसात से पहले नालियों की सफाई नहीं होने से बारिश का पानी कई नागरिकों के घरों में चला गया है. नगर परिषद भंडारा के मुख्य अधिकारी करण कुमार चौहान को इससे होने वाले नुकसान से बचने के लिए पूर्व योजना के तहत नालियों और बड़े नालों की सफाई करने का निवेदन दिया गया। निवेदन देते समय नगर परिषद माजी उपाध्यक्ष आशु गोंडाने , रब्बी चढ्ढा , प्रशांत निंबोळकर , शैलेश मेश्राम , राजेश टिचकुले , भूपेश तलमले ,पपु खैरे , प्रदीप साठवणे नीलेश रामटेके आदी उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button