चोर आये, चोरी किए और निकल गए
शहर की 9 और जवाहरनगर की 3 दूकानों में शटर मोड़कर वारदात को दिया अंजामएक
भंडारा : शहर में अज्ञात चोरों ने रात को भंडारा और जवाहरनगर की सात से आठ दुकानों में चोरी हुई। जिसमें मेडिकल स्टोर, कपड़ा दुकान, पतंजलि दुकान, ज्वैलर्स, बीकानेर स्वीट्स इत्यादि दुकानों का समावेश है. इन दुकानों में रात में दुकान का शटर तोड़कर 7 से 8 चोरों ने चोरी की ! जैसे ही इसकी जानकारी भंडारा पुलिस विभाग को मिली पुलिस विभाग ने सभी दुकानों का जायजा किया और मौके पर अप्पर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकड़े, उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ अशोक बागुल स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक नितिनकुमार चिंचोलकर भंडारा थानेदार सुभाष बारसे ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा किया और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने के आदेश दिए । भंडारा शहर में चोरी की वारदात होने के बाद भंडारा वासियोंको पुलिस पर भरोसा है जो इन चोरों को जल्द से जल्द पड़कर जिनके दुकानों पतंजलि में चोरी हुई उनको न्याय दिलाएगी। पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी के मार्गदर्शन में चोरों को पकड़ने कुछ टीम बनाकर चोरों की तलाश में जुट गई है, भंडारा पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी ने बताया कि जल्द से जल्द चोर पुलिस हिरासत में होंगे..
चोरी की वारदात हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद..
भंडारा के मेडिकल में कल रात चोरों की चोरी करने की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई.चोरों ने दुकान के शटर को उठाकर नीचे से अंदर घुसकर मेडिकल में चोरी की यह पूरा मामला 2 मिनट 43 सेकंड के इस वीडियो में कैद हुआ. जो सीसीटीवी में कैद वीडियो में दिखाई दे रहा है। जिसमें एक वीडियो बाहर की सीसीटीवी का है जिसामें दिखाई दे रहा है कि किस तरह चोरों ने शटर तोड़कर मेडिकल दुकान के अंदर घुस गए और अंदर के सीसीटीवी में मेडिकल की चिल्लर बटोर कर फरार हुए यदि आप इन चोरों में से किसी को जानते हो तो नजदीकी पुलिस स्टेशन में उनकी जानकारी दें या फिर आवाज भंडारा के हेल्पलाइन पर संपर्क करें।