Uncategorizedताजा खबरसंपादकिय

निरीक्षक सिंह ने किया विशेष मतदान केन्द्र का निरीक्षण

भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण के मतदान 19 अप्रैल को सम्पन्न हुए. चुनाव के लिए भंडारा आए निरीक्षक विनय सिंह ने शुक्रवार सुबह लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय विशेष मतदान केंद्र (यूनिक बूथ) का दौरा किया और देखा कि भंडारा में मतदाताओं के लिए विभिन्न सुविधाएं बनाई गई हैं. शिक्षा के क्षेत्र में प्रसिद्ध लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय (पूर्व की मन्त्रो स्कूल) की इमारत 120 वर्ष पुरानी हेरिटेज है. कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी योगेश कुम्भेजकर, जिला स्वीप टीम के नोडल अधिकारी एवं माध्यमिक शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र सलामे के मार्गदर्शन में स्वीप सदस्यों ने इस बूथ पर नवाचारों को दर्शाया.

विद्यालय परिसर में सेल्फी पॉइंट बनाए गए, इसके साथ ही हेरिटेज बिल्डिंग के परिसर में भंडारा जिले के प्रसिद्ध धान खेत, रेशम उद्योग, गोसेखुर्द परियोजना, कोका अभयारण्य, पिटेझरी वन क्षेत्र, डोंगरी बुजरूक खदान, पवनराजा किला, अंबागढ़ किला, पांडे महल के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करने वाले बैनर लगाए गए. बूथ को आकर्षक ढंग से रंगोलियों, फूलों से सजाया गया था. बूथ के प्रवेश द्वार पर बाघ के भेस में दो कलाकारों ने मतदाताओं का ध्यान खींचा. भंडारा जिला निरीक्षक विनय सिंह ने सुबह इस केंद्र का दौरा किया और र निर्वाचन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की. शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र सलामे ने बताया की इस विशेष मतदान केंद्र पर मतदाताओं के अलावा अन्य नागरिकों की भीड़ भी उमड़ पड़ी. जिला प्रशासन के पदाधिकारियों, इंस्पेक्टर, एसपी लोहित मतानी ने भी इस बूथ का अवलोकन किया और वे भी सेल्फी लेने की लालसा को नहीं रोक सके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button