Breaking Newsताजा खबरसंपादकिय
परिणय फुके के कार की दुर्घटना…
भंडारा: साकोली में परिणय फुके की कार का एक्सीडेंट हो गया। लोकसभा चुनाव की घमासान जारी है और रात करीब 2 बजे जब परिणय फुके साकोली से भंडारा की ओर आ रहे थे तो कुछ युवक विपरीत दिशा से आ रहे थे. उन्हें बचाने की कोशिश में फुके की कार डिवाइडर से जा टकराई, लेकिन कोई जीवित हानि नही हुई है. लेकिन गाड़ी सामने से चकनाचूर हो गई। इस मामले में साकोली पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है.