एक्ट्रेस जरीन खान को डेंगू हो गया है। तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी है।
जरीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके हाथ में ड्रिप लगी दिखाई दे रही है। हाथ की फोटो शेयर करते हुए जरीन ने लिखा- ‘लाइफ अपडेट।’ हालांकि, कुछ देर बाद ही एक्ट्रेस ने उस पोस्ट कर हटा लिया। जरीन ने जूस के ग्लास की फोटो भी शेयर की है, फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘रिकवरी टाइम।’ पोस्ट के जरिए जरीन ने अपने फैंस और फॉलोअर्स को डेंगू के फैलाव को रोकने और सावधानियां बरतने की हिदायत दी है।