Homeताजा-खबरगुडेगांव में बाघ के हमले में युवक की मौत

गुडेगांव में बाघ के हमले में युवक की मौत

पवनी :- तहसील के गुडेगांव (सावरला) में ने बाघ ने युवक पर हमला कर जान से मारने की घटना घटी. इससे परिसर के लोगों में भय का माहौल बन गया है. गुड़ेगांव के 43 वर्षीय खेतिहर मजदूर सुधाकर सीताराम कांबले कृषि कार्य करता था. लेकिन सुबह अचानक बूंदाबांदी होने लगी तो मजदूरी नहीं मिलने के कारण घर की बकरियों को खेत पर चराने ले गए. खेत जंगल से सटा होने के कारण झाड़ियों में छिपे बाघ ने सुधाकर कांबले पर अचानक हमला कर दिया. इसमें सुधाकर की मौत हो गई. इससे परिसर में भय का माहौल बनने से परिसर के लोगों की मांग है कि वन विभाग तुरंत बाघ का बंदोबस्त करें और लोगों के मन से भय खत्म करें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img