लाखनी : गडेगांव लकड़ी डिपो परिसर में गुरुवार को सुबह अज्ञात युवक की जली और सड़ी गली लाश बरामद होने से परिसर में खलबली मच गई. सूचना मिलते ही दल बल सहित पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुशांत सिंह, एलसीबी के नितिन चिंचोलकर, साइबर सेल के पुलिस निरीक्षक राहुल देशपांडे घटनास्थल पर पहुंचे. श्वान पथक को बुलाया गया. साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकियों से अध्ययन किया. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
हत्या कर जला दिए शव
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार को सुबह राष्ट्रीय महामार्ग से लगकर गड़ेगांव लकड़ी डिपो है. इस परिसर में अज्ञात व्यक्ति का शव जला हुआ बरामद हुआ. यह खबर मिलते ही बड़ी। संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के लिए प्रयास किए. लेकिन शव सड़ी- गली होने से शिनाख्त नहीं हो पाई. मृतक की ऊंचाई 5 से 6 फीट है और उसकी उम्र 30 से 40 साल की हो सकती है. अज्ञात आरोपी ने इस व्यक्ति को जलाकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के प्रयास किए.