Homeताजा-खबरजिले में यलो अलर्ट 4 तक

जिले में यलो अलर्ट 4 तक

भंडारा :- बीती रात जिले के कई भागों में जमकर बारिश हुई. शहर में शनिवार रात से ही रुक-रुक कर बारिश होने का सिलसिला रविवार दिन रात शुरू रहा. लगातार 36 घंटों से जारी बारिश से मानसून का मौसम शुरू होने जैसा प्रतीत हो। रहा. रविवार सुबह से ही बादल बरसने लगे. दोपहर 12 बजे तक कभी अच्छी तो कभी हलकी बारिश अपना असर दिखा रही थी. पिछले एक डेढ महीने से बारिश एक दो दिनों के बाद हो रही है. इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट अब 4 मई तक जारी रहने की संभावना व्यक्त की है. इस दौरान आंधी, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है.

रविवार सुबह 11बजे तक आकड़ों के अनुसार भंडारा तहसील में 6.50 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं मोहाड़ी तहसील में 64.20 मिमी, तुमसर तहसील में 83.50 मिमी, पवनी तहसील में 20.60 मिमी, साकोली तहसील में 8.80 मिमी, लाखांदूर तहसील में 6.50 मिमी, लाखनी तहसील में 12.40 मिमी बारिश दर्ज की गई. जिले में 28.93 मिमी औसत के साथ 202.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. जिले में सर्वाधिक 21.30 मिमी बारिश नाकाडोंगरी स्टेशन अंतर्गत हुई. साथ ही तुमसर में 19 मिमी और मिटेवानी 18 मिमी बारिश के साथ तुमसर तहसील में सर्वाधिक जगहों पर बारिश दर्ज की गई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img