मॉयल में कामगारो ने मैनेजमेंट को 7 दिन का नोटिस देकर बोनस बढ़ाने की मांग

मॉयल म.प्र. राज्य के भरवेली उकवा तिरोडी सीतापठोर में खदान का संचालन करता है जबकि महाराष्ट्र में भी 6 खदाने संचालित है। पिछले वर्ष मॉयल में रिकॉर्ड उत्पादन करके अपने कामगार एवं कर्मचारियों को 41,500 रुपए बोनस प्रदान किया था। किन्तु इस वर्ष भी रिकॉर्ड उत्पादन एवं लाभ होने के बावजूद मॉयल में कामगार और कर्मचारियों का बोनस घटाकर 36,588 रुपए दिया गया है। इसके विरोध में राष्ट्रीय मैंगनीज मजदूर संघ नागपुर के सेक्रेटरी जनरल पूरणदास तांडेकरजी ने मैनेजमेंट को 7 दिन का नोटिस दिया था एवं बोनस बढ़ाकर 50,000 रुपए देने की मांग की थी। और ऐसा न होने पर आमरण अनशन साखड़ी उपोषण आदि मनसर अथवा डोंगरी बुजुर्ग खदान पर करने का पत्र दिया था। और उन्होंने कहा है कि यदि मांग नहीं मानी जाती है तो फिर से नोटिस दिया जाएगाऔर आगे कामगार और कर्मचारीयों के हित में हम किसी भी प्रकार का कदम उठाते हैं तो इसके लिए मैनेजमेंट ही जिम्मेदार होगी।