बंदर की उछलकूद से जख्मी महिला की मौत

बंदर की उछलकूद चलते घर का पैराफिट बुजुर्ग महिला के पैर पर गिर गया और इस घटना में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई बाद में इस महिला की मौत हो गई. मृतका का नाम लाखांदूर प्लॉट निवासी बैदिरा भैयाराम गभने ( 68 ) है जब मृतका बैदिराबाई घर की छत के नीचे बैठी थी. उसी समय बंदर के झटके से बिल्डिंग का पैराफिट टूटकर उसके पैरों पर गिर गया पैर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें लाखांदूर के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उनकी हालत अधिक गंभीर हो गई. नतीजतन उन्हें नागपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. उनकी हालत में सुधार होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई. लेकिन 23 अक्टूबर को फिर उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें लाखांदूर के ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लाखांदूर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है