Homeताजा-खबरपुलिस अधीक्षक मतानी की पहल से चालक पुलिस सिपाही भरती,पुलिस सिपाहीं भरती...

पुलिस अधीक्षक मतानी की पहल से चालक पुलिस सिपाही भरती,पुलिस सिपाहीं भरती के लिये उमीदवारों को रहने की सुविधा।

चालक पुलिस सिपाही भरती,पुलिस सिपाहीं भरती के लिये उमीदवारों को रहने की सुविधा।

भंडारा सिंघम लोहीत मतानी की पहल।

दूसरे जिले से आनेवाले उमीदवारों को होगी सुविधाएं।

भंडारा:- जिले में 2 जनवरी से शुरू हुई भरती प्रकिया में सहभाग लेनेवाले भाग चालक पुलिस सिपाही व पुलिस सिपाही पद के लिए कुल ७,८६८ फार्म प्राप्त हुये है। जिसके चलते हर दिन कुल १,१५० उमेदवार सहभाग लेनेवाले है। जिसमे राज्य के अलग अलग जिलों से उमीदवार आ रहे है। जिसके लिए बाहर से आये उमेदवारो को रहने की सुविधाएं हो इसके लिए भंडारा पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी इनके मार्फत नियोजन करण्यात किया गया है। जिसके चलते उमीदवारों को किसी भी कठिनाइयों का सामना न करना पड़ा। उमीदवारों की रहने की सुविधाएं शहर के जे. एम. पटेल कॉलेज के बाजू में नगर परीषद अल्पसंख्याक सभागृह यहा रहने की व्यवस्था की गई है.फिर भी हर एक उमेदवारो ने इधर उधर न भटकते हुए नगर परीषद अल्पसंख्याक सभागृह भंडारा यहा रुकने का आव्हान भंडारा पुलिस अधीक्षक लोहीत मतानी ने किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img