Homeताजा-खबरपौनारखारी में वनविभाग की लापरवाही से गई वन्यजीव नीलघोडा की जान

पौनारखारी में वनविभाग की लापरवाही से गई वन्यजीव नीलघोडा की जान

नरेंद्र गेडाम

गोबरवाही:- नाक़डोंगरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले गट संरक्षित वन 8 नक़डोंगरी बीट क्रमांक 2 से गुजरने वाले गोबरवाही- डोंगरी बुजुर्ग मार्ग के बाजू में आज दिनांक 1/3 /2023 को सुबह 7:00 बजे के दरम्यान नील घोड़ा मरणासन्न अवस्था में जीवित पाया गया जो कि मुंह से झाग उगल रहा था और तड़प रहा था।
लेकिन वन विभाग का दस्ता घटनास्थल पर विलंब से पहुंचने के कारण निलघोडे का प्राथमिक उपचार नहीं होने से रोड के किनारे पड़े पड़े ही वन्य प्राणी नीलघोड़ा मृत हो गया।
वन विभाग का दस्ता घटनास्थल पर पहुंचने के बाद शव विच्छेदन के लिए नाक़डोंगरी वन विभाग के कार्यालय को पहुंचाया गया ।
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा वन्यजीव नीलघोडा मृत होने का कारण विषप्राशन बताया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img