भंडारा में फिर घटी दिल दहलाने वाली घटना
हिरणवार लॉज में मिला युवक का शव
युवक का शव मिलने से मची सनसनी
महिला के साथ युवक रुका था हिरणवार लॉज में
भंडारा शहर के बस स्टॉप के सामने कई वर्षों पुराना हिरणवार लॉज है इस लॉज में कई वर्षों से मनोरंजन करने लड़के लड़कियां आते हैं जो रात भर रुकते हैं और सुबह निकल जाते हैं ऐसी ही एक घटना हिरणवार लॉज में घटी जिससे भंडारा में सनसनी मच गई बताया जा रहा है कि कृष्णा रायभान धनजोड़े उम्र 32 वर्ष और किशोरी दोनों हिरणवार लॉज में गए थे लेकिन पावर की गोली खाने के कारण युवक को हार्ट अटैक आने की बात चर्चा में चल रही है जिसके कारण युवक की सुबह 4 से 4:30 बजे के दरमियान मृत्यु होने की बात सामने आई है जिसकी जानकारी भंडारा पुलिस को दी गई भंडारा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई आखिर क्या हुआ हिरणवार लॉज में इसकी जांच पुलिस कर रही है