वेस्टइंडीज दौरा युवा विकेटकीपर ईशान किशन और अनुभवी संजू सैमसन के लिए निराशाजनक रहा। संजू तो बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज महज 13 रन ही बना सके। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या ईशान और संजू ने ऋषभ पंत का विकल्प बनने का मौका गंवा दिया है।
पंत के कार एक्सीडेंट के बाद टीम इंडिया के सामने वर्ल्ड कप ईयर में विकेटकीपर्स की समस्या खड़ी हो गई। सिलेक्टर्स ने 4 विकेटकीपर्स आजमाए, लेकिन अब तक पंत का विकल्प नहीं खोज पाए हैं। ऐसे में एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसी अहम प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम को कामचलाऊ विकेटकीपर्स के साथ उतरना पड़ सकता है, हालांकि यह पंत की फिटनेस पर निर्भर करेगा।