Homeताजा-खबरपारा चढ़ते ही उछली तरबूज की कीमतें

पारा चढ़ते ही उछली तरबूज की कीमतें

गोंदिया: इन दिनों तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. सुबह 11 बजते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं. यह स्थिति शाम 5 बजे तक चलती है. प्यास बुझाने के लिए लोगों को शीतल पेय पदार्थों का सहारा लेना पड़ रहा है. तरबूज की बाजार में बिक्री शुरू होने से लोग इसकी जमकर खरीददारी कर रहे हैं. तरबूज का नाम आते ही लोगों को तेज गर्मी में भी तरोताजगी दिलाने वाले विशेष फल की याद आ जाती है. तेज गर्मी से राहत पाने को लोग इसकी जमकर खरीददारी कर रहे हैं, मांग अधिक होने से किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं. गर्मी के बढ़ते ही तरबूज भी बाजार में खूब दिखने लगा है. तरबूज विक्रेता अबकी बार सीजन अच्छा बता रहे हैं. पिछले वर्ष के दामों की अपेक्षा इस 1 वर्ष में तरबूज के दामों में कुछ वृद्धि है.

तरबूज गर्मी में काफी लाभदायक माना जाता है. शरीर के अंदर पानी की कमी को पूरा करने में यह काफी अहम माना जाता है. फिलहाल तापमान में इजाफा होते ही तरबूज बिक्री के लिए मार्केट में आ गया है. दुकानदारों ने बताया कि अबकी बार तरबूजों के दामों में उछाल होने से कुछ दिनों में और गर्मी बढ़ने से तरबूज की मांग और ज्यादा बढ़ जाएगी. तरबूज खरीद रहे ग्राहकों का कहना है तरबूज गर्मी में लोगों के लिए अमृत का काम करताहै. गर्मी बढ़ने के साथ ही स्थानीय बाजारों में शीतल पेय पदार्थ गन्ने का रस, बेल का शर्बत, नीबू पानी, आम का जूस आदि की मांग बढ़ गई है. यही वजह है कि स्थानीय बाजार में इन पेय पदार्थों की दुकानें सज गई हैं. लोग खुद को गर्मी से राहत देने के लिए इसका सेवन भी कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img