Homeताजा-खबरजलपूजन से जलजागृति सप्ताह का प्रारंभ

जलपूजन से जलजागृति सप्ताह का प्रारंभ

भंडारा :- जल जागरूकता सप्ताह के अवसर पर कलेक्टर योगेश कुंभेजकर ने वैनगंगा नदी के तट पर जल पूजन किया. उन्होंने सभी से पानी । अडवा, पानी जिरवा अभियान में भाग लेने की अपील की.
पानी का दुरुपयोग रोकना जरूरी उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग की कार्य प्रणाली सिंचाई की दृष्टि से महत्वपूर्ण है और इससे देश के विकास में काफी मदद मिलती है. मौजूदा समय में कई जगहों पर घरेलू इस्तेमाल के लिए आरओ के पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है.
लेकिन इससे निकलने वाले अशुद्ध पानी को नाले में छोड़ने के बजाए पेड़ लगाने या कपड़े धोने के लिए इस्तेमाल करना जरूरी है.

कलेक्टर योगेश कुंभेजकर ने वैनगंगा नदी के तट पर जल पूजन किया

जल संरक्षण की आवश्यकता

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुहास मोरे, कार्यकारी अभियंता, गोसीखुर्द लेफ्ट कैनाल डिवीजन, वाही (पवनी) ने भंडारा शहर में गर्मी के दिनों में पानी की कमी की जानकारी देते हुए जल संरक्षण की आवश्यकता बताई. गोसीखुर्द उपसिंचन मंडल आंबाडी के तहत उप अधीक्षक अभियंता सातपुते ने घरेलू कार्यों में पानी के उपयोग की जानकारी दी और पानी के अनावश्यक उपयोग से बचने की सलाह दी. तत्पश्चात मोटरसाइकिल रैली कारधा के छोटे पुल से प्रारंभ होकर रैली का समापन कर शीतला माता मंदिर पर किया गया.

मोटरसाइकिल रैली कारधा के छोटे पुल से प्रारंभ हुआ

कार्यकारी अभियंता गोडे, शर्मा, बनूबागडे, कापगते और जल संसाधन विभाग के सभी उपविभागीय अभियंता उपस्थित थे. गोसीखुर्द उपसा सिंचाई विभाग, आंबाडी के कार्यकारी अभियंता और जलजागृति सप्ताह कार्यक्रम के समन्वयक ए. बी. फरकड़े ने जलपूजन, मोटरसाइकिल रैली, प्रभात फेरी, किसानों की बैठक, पेंटिंग प्रतियोगिता, प्रबोधन, जल पट्टी संग्रहण, कृषि जागरूकता, इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का बांध का दौरा, जल उपयोग संगठनों के प्रतिनिधियों के लिए जागरूकता और व्याख्यान श्रृंखला आदि कार्यक्रम जल जागरूकता सप्ताह में चलाए जाने की जानकारी दी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img