भंडारा – लाखनी बाजार समिति में आज मतदान

भंडारा :- भंडारा और लाखनी कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालकों के 18-18 पदों के लिए 28 अप्रैल को चुनाव होने जा रहा है. एपीएमसी चुनाव को लेकर विधायक, पूर्व विधायक और प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता और उनके समर्थक मैदान में डटे हुए हैं. चुनाव में जीत का परचम लहराने राकां ने भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया है. वहीं कांग्रेस अकेले के अपने दम पर किस्मत आजमा रही है. भंडारा में 1954 मतदाता 18 संचालको का चुनाव करेंगे. जबकि दो पैनल के 36 उम्मीदवार मैदान में डटे हुए हैं. लाखनी कृउबास में 2745 मतदाता है. यहां 18 पदों के लिए 39 उम्मीदवारों में भिड़ंत होने जा रही है.
मतदान केंद्र पर तैयारी पूरी चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए संबंधित विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. भंडारा एपीएमसी के लिए न.प. गांधी विद्यालय में 6 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वही लाखनी एपीएमसी के लिए समर्थ महाविद्यालय लाखनी और नंदलाल कापगते विदयालय साकोली में 10 मतदान केंद्र बनाए गए है. सुबह 8 से शाम 4 बजे के दौरान यह मतदान बैलेट पेपर से होंगे