Homeताजा-खबरवोडाफोन-आइडिया ने लॉन्च किया Rs 599 वाला प्लान

वोडाफोन-आइडिया ने लॉन्च किया Rs 599 वाला प्लान

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VI) ने पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए नया प्लान पेश किया है। हाल ही में VI ने 181 रुपए वाला डाटा रिचार्ज पेश किया था। वहीं, अब पोस्टपेड कस्टमर के लिए कंपनी ने 599 रुपए के प्लान को मार्केट में उतारा है। प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग, 200GB डाटा और कई OTT ऐप्स का ऐक्सेस दिया जा रहा है।

प्लान के तहत एक कनेक्शन पर दो लोगों के साथ यूज कर सकेंगे। इसमें जिसके नाम पर कनेक्शन होगा वह प्राइमरी मेंबर होगा और दूसरा सेकेंडरी मेंबर होगा। सेकेंडरी मेंबर के लिए एक एक्स्ट्रा सिम लेना होगा या वोडाफोन आइडिया के अन्य यूजर को जोड़ा जा सकता है। प्लान के तहत इसमें कुल 110GB इंटरनेट डाटा के साथ 200GB डाटा रोलओवर दिया जाएगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल्स और फ्री SMS का लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img