Homeताजा-खबरस्लो पायजन साबित हो रहीं सब्जियां

स्लो पायजन साबित हो रहीं सब्जियां

भंडारा, ब्यूरो. खेती में कीटनाशकों का अधिक उपयोग हो रहा है. कीटनाशक के ज्यादा उपयोग से भूमि की उर्वरक शक्ति कम हो रही है. कीटनाशक जमीन में रिसकर भूजल को विषैला बना रहा है. दूसरी ओर इसका स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है. सब्जियों पर विभिन्न रसायनों का उपयोग उनके उत्पादन को बढ़ाने के लिए किया जाता है. इसके कारण इन सब्जियों के पोषण तत्व नष्ट होने से ये सब्जियां स्लो पाइजन साबित हो रही हैं क्योंकि ये मानव शरीर के लिए घातक हैं. कीटनाशकों पर निर्भर है उत्पादन देखने में आ रहा है कि आज अन्य फसलों के साथ सब्जीभाजी का उत्पादन इन कीटनाशकों पर पूरी तरह आश्रित होकर रह गया है. फसलों में लग रहे कीट, रोग, बीमारियां और खरपतवारों के निदान के लिए किसानों के सामने इन कीटनाशकों को प्रयोग करने के अलावा कोई दूसरा चारा भी नहीं रहता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img