-भंडारा शहर मे बारिश का जोरदार आगमन
-आखिरकार लंबी विश्रांती के बाद बरसात ने बरपाया कहर।
- भंडारा शहर के गांधी चौक से शास्त्री चौक जाने वाला वरठी मार्ग बंद??
-रास्ते मे भर गया बारिश का पाणी।
भंडारा:-भंडारा शहर मे पिछले कुछ दिनों से तेज धूप के चलते नागरिको को बरसात के मौसम में भी गर्मी का सामना करना पड रहा था। मौसम विभाग ने आज बारिश का अंदाज़ होने का बताया था, जिसके बाद भी आज दिनभर तेज़ धूप रहने के बाद शाम को 6 बजे के दरम्यान मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार जोरदार बारिश हुई शहर के जगह जगह पानी जमा हो गया। भंडारा शहर के गांधी चौक से शास्त्री चौक जानेवाला वरठी मार्ग पर पाणी भर जाने से यातायात बाधित हुआ। जिसके कारण नागरिको को काफी कठिनाईयो का सामना करना पडा है।
शहर मे दो घंटे हुई जोरदार बारिश के चलते जगह जगज पर पाणी भर चुका है। भंडारा जिले को ऑरेंज अलर्ट था,जिसके बाद भंडारा शहर मे जोरदार बारिश हुई। जिसके चलते काफी इंतेजार के बाद बारिश का जोरदार आगमन हुआ है।
