ताजा-खबरमहाराष्ट्र
सर्वदलीय बैठक में मराठा समुदाय को आरक्षण देने पर एकमत CM शिंदे ने मनोज जरांगे से की ये अपील

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री से पत्रकारों से बात कर मीटिंग के संबंध में जानकारी दी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा आज सर्वदलीय बैठक में मौजूद सभी दलों की राय मराठा समुदाय को आरक्षण देने पर थी.राज्य में जो हिंसा की घटनाएं हुई हैं और हो रही हैं वे अनुचित हैं और इससे आंदोलन की बदनामी हो रही है हम इन घटनाओं को दृढ़ता से अस्वीकार करते हैं. अपील की जा रही है कि राज्य में कोई भी कानून को हाथ में न ले राज्य में शांति और कानून व्यवस्था कायम रहे मनोज जरांगे पाटिल से भी अनुरोध है कि वे सहयोग करें और अपना अनशन वापस लें