मार्ग पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से जोरदार टक्कर मारने से एक कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई,यह घटना भंडारा तहसील के बोरगांव रोड पर गुरुवार देर रात की है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुपहिया चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है की ट्रैक्टर चालक मुंढरी निवासी कृष्णा देवारे का ट्रैक्टर की ट्राली पंचर होने के कारण रोड पर खड़ा था। उस दौरान दुपहिया वाहन क्रमांक MH- 35- O- 9220 के चालक महेश शेंडे ने बोरगांव रोड पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी।इसकी जानकारी हवा की तरह परिसर में फैल गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने भीड़ इकट्ठा कर इस घटना की जानकारी पुलिस विभाग को दी।
