लाखनी से भंडारा जा रही एक कार ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुंथरा फाटा के पास सड़क पार कर रहे एक दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दुपहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. राजू देवराम मस्के खुर्शीपार निवासी मृतक का नाम है और सुरेश रामचंद्र बांडेबूचे खुर्शीपार निवासी ऐसा जख्मी का नाम है। राजू मस्के और सुरेश बंदेबुचे धारगांव में अपना काम खत्म कर गुंथरा फाटा से अपने गाँव खुर्शीपार जाने वाली सड़क पार कर रहे थे, तभी लाखनी से भंडारा आ रही एक कार क्र. एमएच 31/एफए 3657अचानक उनको सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे दोनों दोपहिया सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में राजू मस्के की मौत हो गई। कार अनियंत्रित होकर सामने पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। लेकिन कार में सवार किसी को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद नागरिको की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार बघेले, पुलिस उपनिरीक्षक नितिन अगाशे व गडेगांव हाईवे थाने की उनकी टीम मौके पर पहुंच गई. उपस्थित नागरिकों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए धारगांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. कारधा पुलिस घटना की आगे की जांच कर रही है।
