गोंदिया जिले में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा होने से अन्य राज्य से यहां बड़ी मात्रा में अवैध कारोबार चलता है और जिले में अवैध कारोबार रोकने के लिए गोंदिया जिला पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है इसे के तहत दो पुलिसकर्मी रात में पेट्रोलिंग कर रहे थे उसी दौरान अवैध कारोबार कर रहे कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया उन्हें बंधक बनाकर उनकी पिटाई कर दी इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए सूचना मिलते ही आमगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई अन्य पुलिसकर्मियों को देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गए आमगांव पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों की शिकायत पर पुलिस कर्मियों को पीटने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और अन्य आरोपियों की तलाश शुरू है आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है