शनिवार को मुंबई में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पिता शशिकांत लोखंडे का निधन हो गया। उन्होंने 68 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। आज मुंबई के ओशिवारा में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान अंकिता लोखंडे ने बेटे का फर्ज निभाते हुए पिता की अर्थी को कंधा भी दिया। अंतिम यात्रा के दौरान अंकिता के पति विक्की जैन उन्हें संभालते हुए दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें अंकिता अपनी मां से लिपटकर रोती हुई दिख रही हैं। उन्होंने अंतिम यात्रा के दौरान अपनी मां का हाथ पकड़कर रखा। एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या, आरती सिंह, रूही चतुर्वेदी, नंदीश संधू भी अंकिता के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे