तुमसर :- पुलिस निरीक्षक नितिन चिंचोलकर ने होली और धूलिवंदन पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए एक दिन के लिए 26 अपराधियों की ऑन रिकॉर्ड एंट्री रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया था. साथ ही थाना क्षेत्र में ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ अभियान चलाया गया। सोमवार को होली और मंगलवार को धूलिबंधन होने के कारण शहर में जगह-जगह नाकेबंदी कर दी गई थी।

साथ ही शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात विभाग की ओर से ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ अभियान चलाया गया। इसी तरह अवैध शराब बेचने वालों और जुआरियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच की टीम गठित कर कार्रवाई के आदेश भी दिए गए थे। पुलिस निरीक्षक नितिन चिंचोलकर ने अपील की थी कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए धैर्य के साथ होली मनाएं ।