ट्रक ने श्रद्धालु को कुचला

रावणवाड़ी तहत रजेगांव कोरनी घाट पर दुर्गा विसर्जन करने गए ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने से भीड़ में शामिल एक युवक की मौत हो गई इस घटना में कई लोग और रावणवाड़ी पुलिस भी बाल-बाल बच गए जैसे ही ढलान पर ब्रेक फेल हो गए देवी को ले जा रहा ट्रक तेजी से आगे बढ़ा और पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड को तोड़ दिया इन पुलिस कर्मियों की सतर्कता से कई लोगों की जान बच गई घटना 24 अक्टूबर शाम की है पैकनटोली निवासी ऋतिक श्रावण अरखेल (23) मृत युवक का नाम है गोंदिया के पैकनटोली निवासी ऋतिक अरखेल मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन करने कोरनी घाट गया था दुर्गा देवी की मूर्ति लेकर कोरनी घाट आ रहे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया ढलान पर ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड से टकरा गया इस ट्रक के पहिए में एक युवक फंस गया उसकी मौके पर ही मौत हो गई पुलिस की सतर्कता के कारण बड़ी घटना घटने से टल गई