
भंडारा :- मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के चलते जिले में फिर एक बार मौसम का मिजाज बदला है सुबह से बदरिला मौसम होकर शाम होते ही अचानक तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई जिसके चलते भंडारा जिले के चिखली गांव में तेज हवा और तूफान के चलते चेतराम मडावी नामक किसान के घर पर पेड़ गिर गया गणीमत तो यह रही की इसमें किसी भी प्रकार की जीवित हानि नहीं हुई पर किसान मडावी का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है