सिहोरा :- पिछले कुछ समय से तुमसर-सिहोरा-बपेरा महामार्ग पर मानो हादसों की बाढ़ आ गई है. शाम 7 बजे के करीब हरदोली और मोहगांव खदान के बीच बने माऊली पेट्रोल पंप में कंटेनर से लदा ट्रेलर घुस गया. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि दूसरा व्यक्ति मामूली चोटें आयी. कंटेनर से वहां बना सुरक्षा घेरा टूट गया. इस घटना से वहां उपस्थित लोगों में खलबली मच गई.
सूत्रों के अनुसार ट्रेलर (क्र. एमएच-40- एआई- 0680) मध्यप्रदेश से तुमसर की ओर जा रहा था. हरदोली के आगे जाते ही तेज रफ्तार से जा रहे ट्रेलर चालक का संतुलन बिगड़ा और माऊली पेट्रोल पंप के पास बने सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए भीतर जा घुसे
ट्रेलर में रखा गया कंटेनर पलट गया. इस दौरान वहां मौजूद पेट्रोल पंप कर्मी और अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.हादसे में बकरी चराने वाले हरदोली निवासी अनिल देव्हारे जख्मी हो गया. उसे उपचार करने के लिए शासकीय अस्पताल तुमसर ले जाया गया. ट्रक में बैठे ट्रक चालक के साथी को भी मामूली चोटें लगी है. मौका मिलते ही ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया. घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सिहोरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया. लोगों का कहना है कि यदि ट्रेलर पेट्रोल पंप से टकरा जाता तो भयंकर हादसा हो सकता था. आगे की जांच सिहोरा के सहायक पुलिस निरीक्षक नीलेश गोसावी व उनके सहयोगी कर रहे हैं.