भंडारा : गडेगांव पुलिस केंद्र की ओर से 31 मई बुधवार को मोटार वाहन दुर्घटना में जख्मियों को प्राथमिक इलाज के लिए चिकित्सकीय सहायता मिले एवं उनकी जान बचे तथा दुर्घटना में यातायात की समस्या निर्माण होने पर उस संदर्भ में उचित नियोजन कर उपाय योजना करने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया वहां ट्रक व दोपहिया में टक्कर होने की दुर्घटना दिखी दोपहिया सवार के सिर पर लग जाने से वह अचेत दिखाई दिया इस दुर्घटना से यातायात पूरी तरह से बंद थी सबसे पहले 108 पर संपर्क करके एम्बुलेन्स को बुलाया गया अशोका टोल प्लाझा की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर ट्रक को सड़क के किनारे करने के लिए क्रेन की मांग की दुर्घटना स्थल पर प्रथम जख्मियों पर इलाज कर साकोली के उपजिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया स्थानीय पुलिस टोल पेट्रोलिंग कर्मचारी तथा क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क के किनारे कर यातायात शुरू की गई इस मॉकड्रिल में महामार्ग पुलिस केंद्र के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोदकुमार बघेले पुलिस उप निरीक्षक नितिन आगाशे अमलदार सहायक फौजदार रवींद्र पवणकर कृष्णा भुते पुलिस नायक प्रकाश तांडेकर अशोका टोल नाका के डा.अतुल मेश्राम चालक प्रवीण शहारे सहायक अनिल शेंडे का समावेश था।