अहमदाबाद :- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच क्वालिफायर-2 खेला जाएगा। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। मैच जीतने वाली टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 28 मई को फाइनल खेलेगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा।
दोनों टीमें प्लेऑफ में पहली बार आमने-सामने होंगी। आगे स्टोरी में टूर्नामेंट में टीमों का प्रदर्शन, टॉप प्लेयर्स, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे।