जयपुर :- राजस्थान में एक्टिव हुआ नया वेदर सिस्टम किसानों पर जमकर कहर बरपा रहा है। शुक्रवार को नागौर व पाली में तेज बारिश के साथ गिरी बिजली ने एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। कुदरत के इस कहर से खेतों में काम कर रहे 10 किसान बुरी तरह झुलस गए। वहीं, तेज बारिश और आंधी के कारण जयपुर-जोधपुर में दोपहर बाद अचानक अंधेरा छा गया। जयपुर शहर के अधिकतर हिस्सों में लाइट गुल हो गई और मुख्य सड़कों पर पेड़ व बिजली के पोल गिरने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है। प्रदेश के दस से ज्यादा जिलों में मौसम ने ली करवट से चार-पांच डिग्री तक तापमान में गिरावट आई है। शुक्रवार को नागौर में करीब 20 मिनट तक हुई मूसलाधार बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ गई। खेतों में तैयार फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। वहीं, जिले के मेड़ता कस्बे में बिजली गिरने से खेत में जीरा एकत्रित कर रहे एक 45 साल के किसान शौकीन खान की मौत हो गई। इसी गांव में बिजली गिरने से एक भैंस भी मर गई। साथ ही आसपास के खेतों में काम कर रहे 10 से ज्यादा किसान बुरी तरह से झुलस गए। सभी को मेड़ता सिटी अस्पताल में पहुंचाया गया।वहीं पाली में भी बिजली ने कहर बरपाया है। यहां के जैतारण में खेत में काम कर रही एक महिला जमिला (40) बेटे के साथ पेड़ के नीचे खड़ी थी। अचानक बिजली पेड़ पर गिर गई। हादसे में महिला और एक बकरी की मौत हो गई। वहीं मासूम साहिब (4) घायल हो गया। बच्चे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।