जयपुर :- पिछले दिनों पहाड़ी प्रदेशों में बारिश-बर्फबारी का असर राजस्थान में दिखने लगा है। उत्तर भारत से आ रहीं बर्फीली हवाएं फिर ठिठुराने लगी हैं। मौसम साफ होने के बावजूद गलन बढ़ गई है।
राज्य में बुधवार को अजमेर, उदयपुर, बाड़मेर, जोधपुर समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया है। हिल स्टेशन माउंट आबू में चार दिन बाद एक बार फिर से पारा माइनस में चला गया। यहां बर्फ जम गई।मौसम केंद्र जयपुर ने अगले 3-4 दिन तक मौसम साफ रहने और तेज सर्द हवाएं चलने की संभावना जताई है। इससे न्यूनतम तापमान में और गिरावट के आसार हैं।
गौरतलब है कि दो दिन पहले सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ(वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) से राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अच्छी बारिश हुई थी। पहाड़ी राज्यों हिमाचल व जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी भी हुई। ये सिस्टम अब गुजर चुका है, लेकिन इससे ऊंचाई वाले इलाकों से बर्फीली हवाएं मैदानी राज्यों की ओर बहने लगी हैं। यही कारण है कि राजस्थान में सर्दी नए सिरे से शुरू हो गई।इसी क्रम में बीकानेर में बुधवार को रात का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। यह मंगलवार को 8 डिग्री सेल्सियस रहा था। इसी तरह भीलवाड़ा में भी टेम्प्रेचर 4.6 पर पहुंच गया। इसमें करीब 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट रही है।