भंडारा : भंडारा मे अंध कलाकार अपनी मधुरआवाज़ से कड़ी धुप मे देश भक्ति गीत गाकर भंडारा के जानता का दिल जीत लिए, इनकी मधुर आवाज़ सुनकर चलते लोग थम गये ओर उनकी संगीत को सुनने लेंगे।
बी एस क्राइम इंडिया न्यूज़ ओर आवाज़ भंडारा इन अंध कलाकारों की कला को सलाम करता है ! की एसी परिस्तिथि में भी यह कलाकार हार न मानते हुए बड़ी ही शिद्दत से गाना गाते है !
यह कलाकार किसी के आगे हात नही फैलाते है यह अपनी आवाज़ से लोगो का दिल जीतकर अपना परिवार पालते है।
ऐसे अंध कलाकार को एक मंच मिलना चाहिए ताकी इनके हौसले ओर बुलंद हो,ओर इने दर बदर भटककर पेट भरने के लिए घूमना ना पड़े,
आप् सभी से गुजारिश है की इनकी कला की सराहना करे, आप लोगो मे इतनी ताकत है की इन्हे एक नय मंच तक ले जा सकते है।
https://www.facebook.com/100023337465941/videos/603620428484807/