क्राइम

जले हुए शव की 7 दिन बाद सुलझी गुत्थी

भंडारा:-भंडारा से लाखनी राष्ट्रीय राजमार्ग पर वन विभाग के गड़ेगांव डिपो परिसर में 13 अप्रैल को एक लाशजली हुई अवस्था में मिली थी. कयास जताया जा रहा था कि आरोपियों ने हत्या के बाद शव को जंगल में फेंककर जला दिया. मृतक का नाम मोहम्मद तनवीर अब्दुल रज्जाक शहा उम्र 24 वर्ष है। बुधवार को भंडारा पुलिस ने हत्यारों का पता लगा कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आरोपी में अतीक लातीफ शेख उम्र 29 वर्ष शांती नगर नागपुर निवासी तथा फैजन परवेज़ खान उम्र18 वर्ष विहाड तहसील हिगना निवासी है। आरोपियों के खिलाफ कलम 302,201 भादवी नुसार पुलिस स्टेशन लाखनी में गुन्हा दर्ज किया है।
इस मामले में भंडारा पुलिस के सामने चुनौती थी क्यो की मृतक की पहचान हो पाना मुश्किल था ऐसे में आरोपियों को ढूढना भी उतना ही मुश्किल लेकिन पुलिस अधीक्षक लोहीत मतानी ने अलग अलग पथक तैयार कर संपूर्ण जिले के साथ साथ राज्य के गुमशुदा पुरुषों की जानकारी इकट्ठा की। इस दौरान शांती नगर पुलिस थाना यहा मृतक यह 6 अप्रैल से से गुमशुदा होने का पता चला,जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की और पुराने विवाद के चलते हत्या होने का सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस घटना में इंडिका गाड़ी जफ़्त की गई है,उपयुक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक लोहीत मतानी,के मार्गदर्शन में सहा.पुलिस अधीक्षक उपविभाग साकोली सुशांत सिंग ,स्थानिक अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक नितिन चिंचोलकर, पुलिस निरीक्षक साइबर पुलिस स्टेशन राहुल देशपांडे ,लाखनी के पुलिस निरीक्षक मिलिंद तायड़े,सहायक पुलिस निरीक्षक सुबोध वंजारी,सहायक पुलिस निरीक्षक नितेश देशमुख,सहायक पुलिस निरीक्षक ऋषिकेश चाबुकवार,पुलिस उपनिरीक्षक धनराज सेलोकर,पुलिस उपनिरीक्षक माधव परशूरामकर, पुलिस हवलदार राजेन्द्र कुरुड़कर ,पुलिस हवलदार प्रशांत गुरव, पुलिस अमलदार राउत,कपगते,रामटेके,मलोडे,पुराम,श्रावनकर इन्होंने की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button