Homeताजा-खबरबदमाशों ने मारकर बेहोश किया, भालू झपटे:

बदमाशों ने मारकर बेहोश किया, भालू झपटे:

माइनस 19 डिग्री टेंपरेचर, हडि्डयां गलाने वाली ठंड से लेकर 49 डिग्री टेंपरेंचर में तपता शरीर। बिना मौसम की परवाह किए साइकिल से एक देश से दूसरे देश की सीमाएं लांघती रही। 160 दिनों में 29 हजार किमी साइकिल चलाकर पूरी दुनिया घूम आई।

पूरे ग्लोब का चक्कर लगाने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की साइकिलिस्ट हूं। मेरा नाम वेदांगी कुलकर्णी है। पुणे की हूं पर अब स्कॉटलैंड में रहती हूं। साइक्लिंग ही मेरी दुनिया नहीं है। मैं एडवेंचर की दुनिया में रहती हूं। ठंडे पानी में स्वीमिंग करना हो या पहाड़ों की चढ़ाई, मीलों पैदल चलना, स्कीइंग या फिर धरती के किसी दूरदराज के एरिया में पंख फैला लेती हूं, उड़ लेती हूं। मैं यही हूं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img