तुमसर (सं). फ्रेंडशिप डे का भी एक अलग ही क्रेज होता है. यह हर उम्र के लोगों को आकर्षित करता है. जिसका नजारा रविवार को फ्रेंडशिप डे पर बाजारों में दिखाई दिया. फ्रेंडशिप डे नए रिश्तों की शुरुआत करने का दिन होता है. सुबह से ही गिफ्ट शॉप्स में युवाओं की फ्रेंडशिप बैंड व अन्य आकर्षक उपहार खरीदी के लिए अच्छी-खासी भीड़ दिखाई दी. मार्केट में आकर्षक फ्रेंडशिप बैंड के साथ नये-नये तरह के गिफ्टस की भरमार भी दिखाई दी. इनमें ग्रीटिंग कार्ड्स, मैसेज बॉटेल के साथ ही आकर्षक रिंग्स, फ्रेंड लिखा कपस शोपीस, कप्स स्टेच्यू स्टेशनरी सामान जैसे डायरी, पैनसेट, पर्स सेट, फोटो फ्रेम, क्रिस्टल आइटम, परफ्यूम आदि की खूब बिक्री हुई